दोस्तो ऐसे - ऐसे ट्रिक्स है जिसके मदद से आप कुछ भी कर सकते हैं आप अपने कई लोगों के Mobile में देखा होगा कि जब वो अपना Mobile Charge में लगाते हैं तो Charging के जगह पर उसका फोटो दिखता होगा । जिसे देख आप भी सोचते हैं कि खाश हम भी ऐसा कर सकें ।
इसके अलावा आप ने कई सारे लोगो के मोबाइल में देखा होगा कि Notification Baar में अपना फोटो लगा कर रखा है जिस से मोबाइल काफी अच्छा दिखता है। लेकिन ये सब देख आपका भी मन करता है आप भी ऐसा कर पाएं ।
तो दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से Charging Me Apna Photos laga sakte hai . ओर Notification Baar में भी आप किस प्रकार से अपना फोटो लगा सकते हैं। इन सभी के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें ।
Read more - 100 like 100 followers 100 comment kaise badhayen janiye ?
Charging Screen "Veestrit" | नोटिफिकेशन बार में अपना Photo कैसे लगाएं
सबसे पहले आपको ये चीज मालुम होना चाहिए कि आप Charging या फिर Notification Baar में अपना फोटो लगाते हैं तो इस से आपके Mobile का Battery ज्यादा खपत होता है । बल्कि आप अपने शौकीन के लिए ऐसा कर सकते हैं । आपके पास कोई भी फ़ोन हो जेसे - Realme , Samsung , OPPO , Vivo , Mi , one plus and etc . आप सभी Company के Mobile में चार्जिंग एनिमेशन लगा सकते हैं ।
Read more - Delete photo recovery kaise karen janiye ?
अपना Photo Charging Screen vesstrit वाला लगाने के लिए Battery Charging Photo App Download करना होगा ये ऐप आपको Play Store पर मिल जायेगा । आप Play Store से Download कर सकते हैं या फिर आप हमारे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Read more - अपने गर्लफ्रेंड ( वाइफ ) का कॉल डिटेल्स निकाले बहुत ही आसानी से ?
Charging Screen पर फोटो कैसे लगाएं?
Charging Screen पर अपना Photo लगाने के लिए Battery Charging Photo App download करना होगा । जिसका लिंक ऊपर में दिया गया है आप चाहे तो Play Store से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं ।
स्टेप.1 अब इस ऐप को ओपन करे अपने मोबाइल में । आप से अगर कोई परमिशन मांगा जाएगा तो दे देना है।
स्टेप.2 ऐप ओपन करने के बाद आपको तीन ऑप्शन मिलेगा तो आपको Create Image पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.3 इतना करने के बाद आपको Gallery में Transfer कर दिया जायेगा । आप जिस भी फोटो को Charging Screen पर लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें ।
Read more - Fake Number Se Call kaise karen ?
स्टेप.4 अब आपको फोटो Crop करना है ताकी आपके Photo Charging Screen पर सही ढंग से सेट हो जाएं । Resize कर ले ।
साथ ही आप अपने फोटो पर कुछ Editing करना चाहें तो आप अपने फोटो को यही पर सही ढंग से Edit कर सकते हैं ।
Kkk
स्टेप.5 आपको Customizations का ऑप्शन मिलेगा चाहें तो Default पर रहने दे और सही के निशान पर क्लिक करें ।
स्टेप.6 इतना सब करने के बाद अब आपके Mobile के Charging Screen पर आपके Photo Save हो जायेंगे । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
Battery Charging Screen app आपको बहुत तरह के Facility Provide करवाता है आप चाहें तो उसका इस्तेमाल कर सकते हैं ये आपके Battery को सही ढंग से यूज करने का काम करवाता है ।
Charging screen से अपना फोटो कैसे हटाएं
चार्जिंग स्क्रीन पर आप अपना फोटो चेंज करना चाहते हैं तो आप इसी ऐप के मदद से चेंज कर सकते हैं या फिर आप कभी भी इस Charging Screen पर लगने वाले फोटो को बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस ऐप को अपने मोबाइल से डिलीट करना होगा ।
यानि की आपको अपने मोबाइल से Battery Charging Screen App Uninstall करना होगा तभी चार्जिंग स्क्रीन पर आने वाले आपके फोटो बंद हो सकता है । तो आप ये चीज समझ ले ।
Notification बार में अपना फोटो कैसे लगाएं ?
Notification बार में अपना फोटो लगाना बेहद ही आसान है बस इसके लिए भी आपको ऐप डाउनलोड करना होगा । तो आप हमारे बताएं गए टिप्स को पुरा पढ़े और सही ढंग से हमे फॉलो करें । तो चलिए जानते हैं ।
स्टेप.1 आपको Play Store पर जाना है और One Shide app download करना है चाहें तो आप नीचे में दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी One Shide App Download कर सकते हैं ।
स्टेप.2 जब आप One Shide App Open करोगे तो Dual Sim , Accessibility ओर Notification का ऑप्शन मिलेगा । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
No.1 Dual Sim पर क्लिक करना है Allow का परमिशन मांगा जाएगा । तो आपको दे देना है ।
No.2 Accessibility पर क्लिक करना है One Shide का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । ओर One Shide को ON कर देना है ।
No.3 अब आपको Notification पर क्लिक करना है One Shade App को परमिशन दे देना है ।
स्टेप.3 आपको Color का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.4 Custum Background Image का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । आपको Salect का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । Gallery में Transfer कर दिया जायेगा । आप जिस फोटो को Notification बार में Save करना चाहते हैं । उसे Salect करे और Image Crop करे और सेलेक्ट पर क्लिक करें ।
इतना जब आप करते हैं तो आपके Notification Baar में फोटो सेव हो जायेगा । तो उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment