जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं आप मोबाइल के अंदर में कोई भी काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप की जरूरत पड़ती है जैसे - You Tube , Facebook , Instagram , and etc , यानी आप कुछ भी कर रहे हैं तो आपको इसके लिए ऐप डाउनलोड करना पड़ता है ।
अगर आपके मोबाइल से कोई भी फोटो वीडियो डिलीट हो जाता है तो आप उसे अपने मोबाइल से Recovery नही कर सकते हैं इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करना पड़ता है । तो आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि अगर आपके मोबाइल से कोई भी फोटो वीडियो डिलीट हो गया है तो आप उसे किस प्रकार से recovery कर सकते हैं इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
Techfelts App
तो सबसे पहले आपको ये चीज समझना होगा कि आप फोटो वीडियो को 2 प्रकार से Recovery कर सकते हैं बिना कोई ऐप डाउनलोड किए आप फोटो को रिकवरी कर सकते हैं लेकिन इसमें आप सिर्फ 30 Days के अंदर डिलीट फोटो वीडियो को Recovery कर सकते हैं।
Read more - 100 Minutes Free Call India ?
आज के समय में सभी Smartphpne के अंदर Recycle Bin का ऑप्शन दिया जाता है जिस के कारण आप 30 Days के अंदर डिलीट हुए Photo , Video , Documents , Apk वगैरा सभी को Recovery कर सकते हैं । 30 दिन से ज्यादा हो गया है और उसे आप Recovery करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको App Download करना होगा । जो हम आप सभी को बारीकी से बताएंगे । चलिए जानते हैं ।
बिना कोई ऐप डिलीट फोटो वीडियो रिकवरी कैसे करें ?
स्टेप.1 बिना कोई ऐप के डिलीट फोटो वीडियो रिकवरी करने के लिए आपको फोटो ऐप में जाना है आपके Samsung Mobile है तो Gallery में जाना है । 3 dot पर क्लिक करना है । आपको Recycle Bin ( Recycle Delete ) का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब आपके मोबाइल से जितने भी फोटो वीडियो डिलीट हुए होंगे वो सब आ जायेगा । आप जिस भी फोटो को रिकवरी करना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है और Restore पर क्लिक करना है । आपके डिलीट फोटो आपके गैलरी में सेव हो जायेगा । लेकिन ऐसा आप 30 दिन के अंदर डिलीट हुए फोटो वीडियो को रिकवरी कर सकते हैं ।
1 Years Delete Photo Recovery kaise karen ?
1 years या फिर 2 साल , 3 साल 5 साल तक के डिलीट फोटो को रिकवरी करना चाहते हैं तो आप बिलकुल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको ऐप डाउनलोड करना होगा । Photo Recovery App Play Store पर आपको लाखों में मिल जायेगा । लेकिन ये सब Paid App है इसलिए दिए गए ऐप को डाउनलोड करना चाहिए
स्टेप.1 Disk Digger App Download हो जानें के बाद आपको ओपन करना है । जितना भी परमिशन मांगा जायेगा सब दे देना है । अब Start Basic Photo Scanner का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब मोबाइल से जितने भी फोटो वीडियो डिलीट हुए होंगे वो सब आ जायेगा । आप जिसे रिकवरी करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है और Recovery पर क्लिक करना है ।
स्टेप.3 अब आपको MY Files वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है क्योंकि आप फोटो को रिकवरी कर रहे हैं ।
स्टेप.4 अब आप जिस फोल्डर में फोटो सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है और Use This Folder पर क्लिक करना है । ओर परमिशन दे देना है । अब आपके डिलीट फोटो वीडियो आपके मोबाइल से सेव हो जायेगा ।
तो आप इस प्रकार से 10 साल पुराना डिलीट हुए फोटो वीडियो को रिकवरी कर सकते हैं लेकिन इसका एक turm and condition है मोबाइल change नही होना चाहिए । यानी कि जिस मोबाइल से फोटो डिलीट हुए है उसी मोबाइल से फोटो रिकवरी करना होगा तभी आप ऐसा कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आप चाहें तो हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं हमेशा के लिए डिलीट करने का सुविधा भी आपको दिया जाता है । Disk digger के अलावा आपको कई सारे ऐसे ऐप मिल जाते हैं जिस से आप डिलीट फोटो वीडियो को रिकवरी कर सकते हैं ।
उम्मीद करता हूं जानकारी आपको अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment