Thursday, 27 March 2025

mobile number par otp nahi aa raha hai kya karen

 

आज के इस Digital World में सब कुछ OTP पर ही आधारित हैं । यानि A To Z आप कोई भी काम करते हैं तो आपको OTP के जरुरत पड़ते हैं । जेसे - Aadhar Card , Bank account , Sosial Midea Open करना । 

mobile number par otp nahi aa raha hai kya karen

उसी प्रकार से आप ऑनलाइन कोई भी काम करते हैं तो उसमे आपको otp देना पड़ता है वरना आपका काम अधूरा रह जाता है । लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम लोगों के Mobile में otp नही आता है जिस से काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है । 


mobile number par otp nahi aa raha hai kya karen

दोस्तों Mobile में OTP ना आने का बहुत से कारण है और ये सभी कारण आज के समय में सब के साथ होता ही है । जिसे सही करना बेहद ही जरूरी है । आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि अगर आपके Mobile में कोई भी OTP नही आ रहा है । तो आप इस समस्या को सही किस प्रकार से कर सकते हैं । इसके बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं । 


OTP Message kya hai ? 

OTP यह एक तरह का Verification Code होता है । जिस से आपके Id को Verify किया जाता है । OTP का फुल फॉर्म One Time Password होता है । ओर सबसे खाश बात यह है कि आप किसी भी OTP को सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं । 


Read more - Mobile Switch off nahi ho raha hai to kya karen ? 


OTP का Valid 10 Minutes से 1 Hours तक होता है कई ऐसे OTP है जिसका Valid सिर्फ 10 Seocnd होता है । OTP जितना आपके लिए लाभदायक है उतना ही नुक्सान दायक है । 


OTP नही आ रहा है ?  OTP not received on Number in Hindi.

Mobile में OTP ना आने के सिर्फ 2 कारण ही होते हैं । पहला आपके मोबाइल का Message Box फुल हो गया होगा । या फिर दुसरा आपके Mobile settings में गड़बड़ी होगा । जिस से आपके मोबाइल में OTP नही आ रहे हैं । इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मोबाइल में OTP आना शुरू हो जायेगा । बस ट्रिक्स को फॉलो करना है । 


OTP (Message) nahi aane ke kya karan hai?

आप दो सिम कार्ड यूज करते हैं एक सिम में मैसेज आ रहे हैं और दूसरा सिम कार्ड में मैसेज नही आ रहे हैं । तो आप इस सेटिंग को सही कर लेना मैसेज ( OTP ) आना शुरू हो जायेगा 


1) दोस्तों सबसे पहले आपको अपने Mobile के सैटिंग में जाना है और Connection वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । 

mobile number par otp nahi aa raha hai kya karen

2) Connection पर क्लिक करने के बाद Sim card Manager का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है । उसके बाद Text Message पर क्लिक करें और उस Sim card को Salect करें । जिसमे आपका मैसेज नही आ रहा है । 

mobile number par otp nahi aa raha hai kya karen

आप इस सेटिंग को करते हैं तो आपके Mobile पर Sms ( OTP ) आना शुरू हो जायेगा । 


Message Inbox Full 

सब कुछ सही होने के बावजूद भी Mobile में।Message नही आता है इसका सबसे बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि आपके Mobile का Inbox फुल हो गया होगा । अगर आप मैसेज बॉक्स को खाली करते हैं तो ये समस्या सही हो जायेगा । 


Message Service Disabled and Block

दोस्तों आपके मोबाइल में लंबे समय से कोई भी मैसेज नही आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके Sim card पर आने वाले message को ब्लॉक कर दिया गया है । या फिर आप कभी Customer Care के पास कॉल r मैसेज Block करने का परमिशन दिया होगा । जिस से ये कारण आपके साथ हो रहा है । 


अगर ऐसा। बात है तो आपको दोबारा से Customer Care के पास कॉल कर आपके mobile पर आने वाले sms को चालु कराना होगा । तभी ये समस्या सही हो सकता है । 


Mobile Network Problem ? 

दोस्तों कई बार हम लोग ऐसे जगह पर चले जाते हैं जहा पर हमारे मोबाइल में False Network होता है जिस से भी Mobile में OTP नही आते हैं । ओर नहीं Call लगते हैं तो ऐसे समय में आपको अपने Phone को Switch Off कर ON करना चाहिए । जिस से ये समस्या सही हो जायेगा । 


तो ये सब सभी Normal समस्या है इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के बाद बताएं गए टिप्स को फॉलो करने के बाद Mobile में otp आना शुरू हो जायेगा । आपके मन में कोई सवाल है तो उसे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं क्योंकि हमारे द्वारा आपके सभी सवालों को 100% Solve किया जाता है । 


तो उम्मीद करता हूं जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । ओर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके सारे समस्या सही हो जायेगा । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,



No comments:
Write comment