दोस्तों बहुत से बार ऐसा देखा गया है कि कोई भी Phone इस्तेमाल करते समय अपने आप Phone का Display Black हो जाता है । जिसके बाद कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसके कई ऐसे लोगों के साथ भी हुआ है कि Phone यूज करते समय Display Light Black हो रहा है । ओर ये समस्या आज के समय में काफ़ी लोगो के Mobile में देखा जा रहा है ।
इसका सबसे खराब बात यह है कि इस बीमारी का इलाज जल्दी से कोई दुकान वाले नही समझ पा रहे हैं कि मोबाइल में ऐसा क्यों हो रहा है । तो दोस्तों अगर आपके भी साथ ऐसा हुआ है यानी आप भी Phone का इस्तेमाल करते हुए आपका Phone Otometic Switch Off हो गया है Display Light गायब हो गया है तो इस आर्टिकल को पुरा पढ़ना चाहिए ।
Phone ki screen Black Ho gayi To kya kare
Mobile यूज करते समय Display का Light गायब होना आम सी बात है यानि Display Light Black होना आम सी बात है क्योंकि ये बिमारी आज के समय में काफ़ी ज्यादा लोगो के मोबाईल में देखा गया है ।
Read more - Mobile ka power bottom kaise thik karen ?
लेकिन दोस्तो आप इस समस्या को घर बैठे 2 Minutes में सही कर सकते हैं । ओर इसमें आपको और आपके Phone को किसी भी प्रकार के कोई भी नुक्सान नहीं होगा । इसके लिए आपको हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो करना है । तो चलिए शुरू करते हैं ।
स्टेप.1 फोन की स्क्रीन ब्लैक हो जाए तो आपको अपने phone का Power Bottom ओर Volume UP Bottom को एक साथ दबाए रखना है । ओर ऐसा आपको 1 Minutes तक करना है जब तक आपके Display पर Light ना आ जाएं
स्टेप.2 उसके बाद आपके Mobile के Display पर Main Menu आ जायेगा । ध्यान रखें कि इसमें आपके Phone का Touch काम नही करेगा । इसलिए आपको Volume Bottom से ऊपर नीचे करना होगा ओर OK करने के लिए Power Bottom का इस्तेमाल करना होगा । तो इसमें आपको Reboot वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.3 इतना करने के बाद आपको Reboot To System वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है । जिसके 2 Minutes के बाद आपके Phone अपने आप ON हो जायेगा ।
निष्कर्ष
दोस्तों इतना करने के बाद आपके समस्या सही हो जायेगा । यानि कि जो आपके Mobile में Display Light Black हो जाता था । अब वो समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जायेगा । ओर ऐसा कभी भी नही होगा ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा । इस से आपके Mobile में होने वाली बीमारी भी सही हो गए होगे । कोई भी सवाल आपके मन है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । क्योंकि हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment