Sunday, 2 March 2025

Mobile ka Power button kaise thik kare | Bina power button ke mobile switch on kaise kare

 

तो दोस्तों अगर आपके भी मोबाइल के Power Bottom खराब हो गया है जिसके कारण आप अपने मोबाइल को Switch Off नही कर पा रहे हों और नही ON कर पा रहे हों । तो ऐसे में आपको इस पोस्ट को पुरा पढ़ना चाहिए । ताकी आप इस समस्या को सही कर सको । तो चलिए शुरू करते हैं । 

Mobile ka Power button kaise thik kare | Bina power button ke mobile switch on kaise kare

Mobile ka Power button kaise thik kare | Bina power button ke mobile switch on kaise kare

Mobile को बिना Power Bottom का इस्तेमाल किए Switch Off करना बहुत ही आसान है । यानि आप के Mobile का Power Bottom काम नहीं कर रहे हैं । तब भी आप अपने मोबाइल को Switch Off ओर Switch ON कर सकते हैं । नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना है । 


Read more - Speaker se pani nikalne wala app ? 


स्टेप.1 आपके मोबाइल का power Bottom खराब हो गया है और Phone Switch Off है उसे चालू करना है तो ऐसे में आपको अपने Phone के Valume Bottom को दबाएं रखना है और अपने मोबाइल को चार्ज में लगा देना है । ऐसा तब तक करना है जब तक आपके Mobile के Display पर लाइट ना आ जाएं । जैसा नीचे इमेज में देख सकते हैं । 

Mobile ka Power button kaise thik kare | Bina power button ke mobile switch on kaise kare

स्टेप.2 अब आपके Phone में Main Menu का ऑप्शन आ जायेगा । तो आपको अपने Phone से चार्जर को निकाल देना है । 


स्टेप.3 Main Menu के नीचे में आपको Reboot का ऑप्शन मिलता है उसी के ऊपर क्लिक करना है अगर आप भूल कर Wipa Data पर क्लिक करते हैं तो आपका Phone Reset हो जायेगा । लेकिन आपके फोन के Display पर Touch नही हो रहा है । तो आपको 5 Minutes Wait करना होगा । 

Mobile ka Power button kaise thik kare | Bina power button ke mobile switch on kaise kare

क्योंकि आपके Phone का Display पर Touch करने से काम नहीं कर रहे हैं । तो 5 minutes के बाद Otometic Switch ON हो जायेगा । जिस से आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है । चलिए आपको कुछ Setting बता देते हैं ताकी आपको अपने Phone को बिना Power Bottom का इस्तेमाल करने में ज्यादा समस्या ना हो । 


Power Bottom not working settings Double Taps ? 

1) आपके Mobile का Power Bottom काम नही कर रहे है तो आपके Mobile का Display Light Otometic Off हो जायेगा । जिसके बाद Mobile का lock खोलने में आपको बहुत ही परेशानी हो जायेगी । 


इसलिए आपको नीचे में बताए गए टिप्स को फॉलो करना चाहिए । ताकी आप अपने Phone के Display पर 2 बार Touch करने से Mobile का Display Light Otometic आ जायेगा । जिस से आपका परेशानी खतम हो जायेगा । 


2) इसके लिए आपको अपने Mobile के Setting में जाना है । Lock Screen वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है । उसके बाद आपको Double Tap to wake or turn off screen when divace the lock वाले ऑप्शन को चालु कर देना है ।

Mobile ka Power button kaise thik kare | Bina power button ke mobile switch on kaise kare

साथ ही Raise To Wake के भी ऑप्शन को चालु कर देना है । ये दोनों ऑप्शन आपके Mobile में Off होगा । आपको ON कर देना है । जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हो । 


निष्कर्ष 

तो दोस्तों यह एक मात्र ऐसा तरीका है जिसे करने के बाद ही आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल पहले जैसा कर सकते हो । अन्यथा आप इस सेटिंग को नही करते हैं । तो आपका मोबाइल कोई भी काम का नही रहेगा । ओर आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल भी नही कर पाओगे । 

No comments:
Write comment