Speed Post में address कैसे लिखें - जैसा कि हम सभी लोग जानते ही हैं कि एक जगह से दूसरी जगह पर कोई भी चीज को ट्रांसपोर्ट करने के लिए Post Office बहुत ही ज्यादा अच्छा जरिया है । साथ ही Post Office के मदद से आप कम कीमतों में All India कही पर भी कोई भी चीज को Post Office के जरिए भेज सकते हो ।
वैसे अगर आप Speed Post के बारे मै जानते है तो Post Office के बारे में भी जानते हैं । तो आज हम आप सभी को Speed Post me adress kaise likhe साथ ही Speed Post Track kaise karen इन सभी चीजों के बारे में आपको बताएंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
speed post me address kaise likhe
1)Speed Post लिखने के लिए आपको एक लिफाफा लेना होगा । ध्यान रखें लिफाफा आपके पार्शल इतना बडा होना चाहिए । जिस से पार्शल लिफाफा के अन्दर आ सके ।
2) लिफाफे में Form ओर To लिखना होगा । Form में आपको अपने एड्रेस ओर डिटेल्स भरना पड़ेगा । ओर To में आप जिस वाक्ति को लिफाफे भेजना चाहते हैं उसके एड्रेस डालना होगा ।
3) Form में आपको अपना नाम , एड्रेस , पिन कोड और मोबाइल नंबर डालना है । To में आप जिस वक्तिय के पास भेजना चाहते हैं उसके नाम और एड्रेस पिन कोड के अलावा मोबाइल नंबर भी डालना होगा । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
लेकिन दोस्तों ध्यान रखें कि आप Speed Post यानी लिफाफे के अन्दर जो भी डिटेल्स आप भरते हैं वो सही से भरे । थोडा सा गलती के कारण आपके लिफाफे गलत जगह पर पहुंच जायेंगे । ओर वापस भी नही आयेगा । इसलिए आप सही डिटेल्स भरे ।
Speed Post ka Charge kitna Dena padta hai ?
Speed Post का चार्ज आपके पार्शल के हिसाब से देना होगा । अगर पार्षल बडा और भारी है तो ऐसे में आपको ज्यादा पैसा देना होगा । ओर वही पर छोटा और हल्का लिफाफे है तो ऐसे में आपको 40 रूपया देना पड़ता है ।
Read more - Speaker Saaf karne wala website ?
Speed Post Track kaise karen ?
सबसे पहले आपको बता दूं कि जब आप Speed Post को Post Office में जमा देते हैं तो आपको एक पर्ची दिया जाता है जिसमें आपको ट्रैकिंग नंबर दिया जाता है । ओर आप उस ट्रैकिंग नंबर से अपने पार्शल को ट्रैक कर सकते हैं । ओर देख सकते हैं कि आपके लिफाफे कहा तक पहुंचा है ।
Speed Post Track करने के लिए आपको India post.com के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और अपने ट्रैकिंग नंबर को डालना है और Submit करना है जिसके बाद आप अपने पार्शल को ट्रैक कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
दोस्तों से आपको यही कहना चाहूंगा कि आप लिफाफे के ऊपर जो भी डिटेल्स को भर रहे हैं उसे सही से भरे वरना सही एड्रेस पर नहीं पहुंचेगा । साथ ही आप अपना और जहा पर speed Post को भेजना चाहते हैं उसके Mobile number को डालना है । बेहद ही जरूरी है ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । क्योंकि हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment