WhatsApp में ज्यादा ग्रुप में ऐड होने के कारण जब मोबाइल का internet चालू करता है तो कई लोगों का Mobile Hang होना शुरू हो जाता है । साथ ही कई लोगो का Internet WhatsApp ही खत्म कर देता है।
साफ़ तौर पर कहा जाएं तो Whatsapp जितना भी Internet लेता है वो सब फालतू में Internet लेता है Whatsapp से वैसे ही कई लोगो को कोई भी जरूरत नहीं है । ये चीज आप समझ ले । वैसे आप Whatsapp का इन्टरनेट बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं ।
only whatsapp ka net kaise band kare
दोस्तों आपको Whatsapp का internet किसी भी कारण से बंद करना है तो आप उसे आसानी से कर सकते हैं । इसके लिए आपको हमारे बताएं गए टिप्स को फॉलो करना है । ताकी आप आसानी से Whatsapp का Internet बंद कर सकें । तो चलिए शुरू करते हैं ।
Read more - Mobile Number Par message nahi aa raha hai to kya karen ?
Whatsapp ka data kaise band kare
स्टेप.1 आपको अपने Whatsapp app को दबाएं रखना है जिसके बाद Info या फिर Icon का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक करना है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.2 अब आप Whatsapp Settings में पहुंच जायेंगे आपको Connection Method का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.3 आपको Wifi , Mobile Data का ऑप्शन चालु मिलेगा तो उसे बंद कर देना है और Ok पर क्लिक करना है । अगर आप इतना करते हैं तो आपका Whatsapp का Internet बंद हो जायेगा । ओर आपके सारे समस्या दूर हो जायेगा ।
स्टेप.4 अगर आपको connection Method का ऑप्शन नहीं मिलता है तो आप Storage Data पर क्लिक कर Whatsapp Data को बंद कर सकते हैं ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल को पुरा पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से Whatsapp का Internet बंद कर सकते हैं । यानि आपका जो Data Whatsapp ले रहा है । वो अब बंद हो जायेगा ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आप सभी को पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद Whatsapp का Data बंद कर पाए होंगे । आप के मन में कोई सवाल है या फिर बताएं गए टिप्स में कोई परेशानी हो रही है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment