दोस्तों हम सभी लोगो के Mobile में कुछ ऐसे फोटो वीडियो होते हैं जो समय पर काम आते हैं लेकिन अनजाने में मोबाइल में फोटो या फिर वीडियो डिलीट हो जाता है । या फिर कुछ ऐसे फोटो होते हैं जो बहुत ही जरुरी होते हैं और हमारे मोबाइल से डिलीट हो जाता है
तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से डिलीट फोटो वीडियो को recovery कर सकते हैं इसके बारे में आपको बारीकी से बताएंगे । तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
Read more - 100 Followers 100 Like 100 Comments Kaise Badhayen ?
Read more - Speaker Saaf karne wala website ?
feedce.com
डिलीट फोटो वीडियो को Recovery करना बेहद ही आसान है बस इसके लिए आपको Play Store पर जाना है और Disk Digger app को Download कर लेना है । या फिर आप इस ऐप को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं
स्टेप.1 Disk Digger app Download हो जानें के बाद आपको ओपन करना है । आपको Start Basic photo Search का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 अब आपके Mobile से जितने भी Photo video Delete हुए होंगे वो सब आ जायेंगे । तो आप जिस - जिस Photo Video को Recovery करना चाहते हैं उसे Salect करना है । ओर Recovery पर क्लिक करना है ।
स्टेप.3 अब आप से कहा जायेगा आप इसे कहा Save करना चाहते हैं तो Files Manger को Salect करे यानी 2 Number Option को सेलेक्ट करें ।
स्टेप.4 आप से कहा जायेगा आप इसे कोन सा Folder में सेव करना है तो Folder चुने ओर Use This Folder पर क्लिक करें ।
स्टेप.5 आप से परमिशन मांगा जाएगा तो उसे Allow कर देना है आपके Flies Manger से Delete Photo Recovery का Message आ जायेगा । यानि कि इतना सब कुछ करने के बाद अब आपके Delete Photo video Recovery हो चूका है ।
निष्कर्ष
दोस्तों जब भी कभी भी आपके Mobile से Photo या फिर वीडियो डिलीट हो जाता है तो आप इसी ट्रिक्स और ऐप को डाउनलोड कर उसे दोबारा से रिकवरी कर सकते हैं । इस ऐप का खाश बात यह है कि ये ऐप बिलकुल पूरी तरह से फ्री है आप इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं आपको किसी भी प्रकार के कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है ।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ये जानकारी आपको अच्छा लगा होगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके डिलीट हुए फोटो वीडियो को आप रिकवरी कर पाएं होंगे । कोई सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमारे साथ अंत तक बने रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment