Techfinz एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप सभी को Tech से जुडी जानकारी दिया जाता है । यानि कि Mobile , Sim card , App , Photo video Recovery जेसे कई सारे चीजों के बारे में बताया जाता है । Techfinz बहुत ही प्रसिद्ध है क्योंकि ये जो आप सभी को Delete Photo Video Recovery करने का तरीका बताते हैं ।
तो आज हम आप सभी को इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से 10 साल , 1 साल या फिर 6 महीने तक के डिलीट फोटो वीडियो को किस प्रकार से Recovery कर सकते हैं इन सभी के बारे मै आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे ब्लॉग के साथ अंत तक बने रहें तो चलिए शुरू करते हैं ।
Delete Photo ( Video ) Recovery kaise karen ?
दोस्तों डिलीट फोटो वीडियो को Recovery करने का 2 तरीका है यानि कि आप डिलीट चीजों को 2 तरह से Recovery कर सकते हैं । ओर खाश बात यह है कि ये दोनों तरीका बिलकुल फ्री है आपको किसी भी प्रकार के कोई भी पैसे देने की जरूरत नहीं है । ये चीज आपको ध्यान रखना चाहिए
Read more - Mobile me voice lock kaise lagayen ?
डिलीट फोटो वीडियो को आप 2 तरह से Recovery कर सकते हैं पहला आप बिना कोई ऐप डाउनलोड किए और दूसरा ऐप डाउनलोड कर । लेकिन ये दोनो तरीके में जमीन और आसमान का फर्क है चलिए जानते हैं ।
बिना ऐप के फोटो वीडियो रिकवरी कैसे करें ?
दोस्तों आज कल सभी के मोबाइल में Photo , Video , Docoments , Audio , PDF जैसे चीजों को Recovery करने का ऑप्शन दिया जाता है । लेकिन आप इन सभी चीजों को बिना ऐप के 30 Days अंदर ही Recovery कर सकते हैं । यानि कि आपके से डिलीट होने में 30 दिन नही हुए हैं तो आप इस सभी को आसानी से Recovery कर सकते हैं ।
1) आपको अपने Mobile के Gallery में जाना है अगर आपके Mobile के अन्दर Gallery का ऑप्शन नही दिया गया है तो ऐसे में आपको File Manger में जाना है Gallery में आपको 3 Dot पर क्लिक करना है Recycling Bin के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
2) अब आपके Mobile से जितने भी Photo , video , Audio , Document , PDF Delete हुए होंगे । वो सब आ जायेगा आप जिस भी फोटो को Recovery करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर Restore पर क्लिक करें जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
दोस्तों ये चीज जब आप करते हैं तो इस से आपके मोबाइल से जो 30 दिन के अंदर में डिलीट हुए होंगे वही सब Recovery आप कर सकते हैं । बल्कि 6 महीने या फिर 1 साल हो गया है तो आप उसे Recovery नही कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे में बताए गए टिप्स को फॉलो करें ।
Photo Video Recovery app download ?
डिलीट फोटो वीडियो रिकवरी करने के लिए आपको Play Store से Disk Digger App Download करना है आप चाहें तो हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भी डाउनलोड कर सकते हैं ।
स्टेप.1 Disk Digger app Download हो जानें के बाद आपको ओपन करना है आपको Start Basic photo Search का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.2 आपके मोबाइल से जीतने भी फोटो डिलीट हुए होंगे वो सब आ जायेगा आप जिस भी फोटो या फिर वीडियो को recovery करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है और Recovery पर क्लिक करना है ।
स्टेप.3 अब आप से कहा जायेगा आप इसे कहा Save करना चाहते हैं तो आपको 2 Number Salect करना है । यानि Files Manger को सेलेक्ट करना है ।
स्टेप.4 अब आपको File Manger में आपको ट्रांसफर कर दिया जायेगा । आप डिलीट फोटो वीडियो को जिस भी Folder में Save करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करना है और Use This Folder पर क्लिक कर देना है ।
जब आप इतना सब कुछ करते हैं तो आपके Mobile से जीतने भी फोटो वीडियो कभी भी डिलीट होता है और आप उसे Recovery करना चाहते हैं तो आप उसे बेहद ही आसानी से Recovery कभी भी कर सकते हैं ।
तो आपके मन में कोई सवाल है या फिर आप हमे कोई अच्छा सुझाव देना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । ऐसे ही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करें हमारे साथ जुडे रहने के लिए आप सभी लोगो को दिल से धन्यवाद ,,,,,,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment