आज के समय में जितने भी नए Smartphone आ रहे हैं उन में से सभी Phone को Switch Off करने का System Hide कर दिया गया है । यानि कि जेसे आप पहले किसी भी Mobile का Power Bottom दबाएं रखते थे । तो Phone Switch Off करने का ऑप्शन मिल जाता था ।
लेकिन आप किसी नए Smartphone को Switch Off करने के लिए उसका Power Bottom दबाएं रखते हैं तो Google Open हो जाता है । ओर यहीं सबसे बडी समस्या है क्योंकि बहुत से लोगों को ये पता नही है कि Phone को switch off कैसे करें ।
तो दोस्तों अगर आप भी अपने Phone को Switch Off करना चाहते हैं लेकिन आप Phone Switch Off नही कर पा रहे हैं । तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ना चाहिए । ताकी आप पूरी तरह से जान सकें । कि Phone Switch Off कैसे करना है । तो चलिए शुरू करते हैं ।।
Read more - Mobile ka power bottom kaise thik karen ?
Mobile switch off kyon nahin ho raha hai
स्टेप.1 किसी भी Phone को Switch Off करना बहुत ही आसान है । बस आपको सेटिंग में जाना है । वैसे Setting सभी के Mobile में होता ही है ।
स्टेप.2 सैटिंग में जानें के बाद आपको Additional Settings का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक करना है । जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं ।
स्टेप.3 Additional Settings में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेगा । तो आपको Gesture Shortcuts वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
स्टेप.4 इसके बाद आपको Launch Google assistant का ऑप्शन मिलेगा । उस पर क्लिक करना है ।
स्टेप.5 Launch Google Assistant का ऑप्शन ON होगा । तो उसे OFF कर देना है । क्योंकि यही ये वजह है जिसके कारण आपके Mobile Switch Off नही होता है ।
निष्कर्ष
तो अगर आप चाहते हैं कि Mobile का power Bottom दबाने से Switch Off ना हो । तब आप Launch Google Assistant के ऑप्शन को चालु कर देना है । ये ऑप्शन चालु रहने के बाद जब आप Mobile को Switch Off करना चाहो । आपका फोन स्विच ऑफ नही होगा ।
तो दोस्तों आप इस सेटिंग को करने के बाद अपने फोन को बहुत ही आसानी से Switch Off कर सकते हो । आपके मन में किसी भी प्रकार के कोई भी सवाल हो । तो आप हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं । क्योंकि हम आपके सभी सवालों का जवाब देते हैं । धन्यवाद ,,,,,,,,,,
No comments:
Write comment